मामा के राज में भांजी और भांजे परेशान लगा रहे गुहार कौन सुने पुकार
अनूपपुर / डोला। एक तरफ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चैहान अक्सर यह कहते रहते है की मामा के राज में मामा के रहते देश के किसी भी कोने में रहने वाले बालक और बालिकाएं सभी मेरे भाजी भाजा है जिन्हें मेरे रहते किसी तरह की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं मामा जब तक रहेगा भांजी भांजे को तकलीफ होने नहीं देंगे। जिनके लिए मामा शिवराज ने प्नदेश में कई तरह के योजनाओं का संचालन कर कयो विद्यार्थियों को लाभान्वित करने जैसा कार्य भी किया है। जिस कारण प्नदेश के पढ़ने वाले विद्यार्थी प्लदेश के बाहर दूसरे देश एवं देश विदेश में भी अध्ययनरत हो उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहा यहाँ तक जिन विद्यार्थियों को बाहर शिक्षा ग्रहण करने दिक्कत हुई मामा शिवराज ने वही नाथमिक विद्यालय को मिडिल तक तो वहीं मिडिल को बढ़ाकर दाई स्कूल में तब्दील करने का कार्य किया साथ ही जिन पढ़ने वाली छात्र छात्राओं को दूर कॉलेज पढ़ने जाने में दिक्कत का सामना करना पढ़ा मामा शिवराज ने नजदीक क्षेत्र में ही शासकीय महाविद्यालय की भी व्यवस्था कराने को कोरी कसर नहीं छोडी यहाँ तक मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्राओं एवं छात्रों के लिए मेडिकल कॉलेज खोलने की भी तैयारी नजदीक सभाग स्तर तक कर रहे जिससे मेडिकल की पढ़ाई भी सभी चयनित विद्यार्थी अपने ही प्नदेश में कर पाए किसी को बाहर ना जाना पड़े।
विद्यार्थियों ने जनप्रतिनिधियों के समक्ष एकजुट हो ज्ञापन सौंप कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री से लगाई गुहारः- विगत कई वर्षों से पंचायत कालीन समय से नव बने नगर परिषद डीला अंतर्गत प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय जो आज तक सिर्फ मिडिल कक्षा तक ही सीमित है, जिसका आगे हाई स्कूल में उन्नयन ना हो पाने के कारण यहाँ के तकरीबन 150 से ऊपर छात्र एवं छात्राओं को लगभग 10 किलोमीटर दूर शिक्षा अध्ययन के लिए जाना होता है, जिसके लिए हर वर्ष यहाँ के इन विद्यार्थियों को पढ़ने जाने हेतु कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ता है और अभी बीते कोरोना काल के बाद पुनः विद्याधराण मिडिल कक्षा के बाद आगे हाई स्कूल की पढ़ाई पूर्ण करने फिर इस नगर के छात्र छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना कर बाहर पढ़ने जाना पड़ रहा जिस कारण आज यहाँ के छात्राओं एवं छात्र ने एकजुट हो नगर परिषद होला के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के पास पहुंच नगर डझेला के मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में तब्दील किये जाने नापन साँप शासन से मांग करने की बात कही है ताकि आगे किसी भी छात्राओं और छात्र को पढ़ाई करने हेतु बाहर दूर ना जाना सभी नगर के विद्यालय में ही हाई स्कूल तक को शिक्षा पप्त कर सकें जिसको लेकर नगर परिषद दोला के अध्यक्ष रीनू सुरेश को एवं उपाध्यक्ष रविशंकर तिवारी और नगर समाजसेवी राकेश पाई सहित कुछ मौजूद पार्षदों के समक्ष अपना विषय र जिला कलेक्टर के साथ साथ अपने मामा शिवराज से गुरगाई है कि नगर डोला शासकीय मिडिल स्कूल को हाई स्कूलका दर्जा दिया जिससे किसी को दिक्कत ना होने।
इनका कहना है
छात्राओं एवं छात्रो द्वारा जो मांग की गई है बिल्कुल जायज है, हम आगे शासन स्तर तक विषय को पहुंचाने जरूर की कोशिश करेंगे।